गोण्डाः सीएमओ दफ्तर की तीसरी मंजिल पर स्थित रिकाॅर्ड रूम में शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गयी. जिसके बाद रिकाॅर्ड रूम धूं-धूं कर जलने लगा. सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद अफसरों एवं कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.
गोण्डाः सीएमओ ऑफिस के रिकाॅर्ड रूम में लगी आग, जले दस्तावेज - गोण्डा की खबरें
गोण्डा सीएमओ ऑफिस के रिकाॅर्ड रूम में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
दअरसल आज दोपहर अचानक सीएमओ आफिस के रिकार्ड रूम से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जलते हुए दिखाई दिए. इसकी सूचना सीएमओ राधेश्याम केशरी को दी गई. वहीं आग लगने की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड के जिम्मेदारों को भी दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस पूरे मामले पर सीएमओ राधेश्याम केसरी ने बताया कि ऑफिस की तीसरी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेज में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने सूचना मिली थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. नुकसान का आकलन कराया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप