उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्टसर्किट से बैंक में लगी आग, एटीएम जलकर राख - एसडीम करनैलगंज

गोण्डा में शॉर्ट सर्किट से एक बैंक में भीषण आग लग गई. आग में एटीएम मशीन समेत बैंक का फर्नीचर जल गया है. फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

etv bharat
बैंक में लगी आग

By

Published : Aug 11, 2022, 6:26 PM IST

गोण्डा: जिले के करनैलगंज के लखनऊ मार्ग पर स्थित एचडीएफसी बैंक में में शार्ट सर्किट से आग लग (fire in hdfc bank gonda) गई. फिलहाल बैंक में आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

जिले के करनैलगंज बाजार के लखनऊ मार्ग पर एचडीएफसी बैक के साथ शॉपिंग मॉल और कई अन्य बैंक भी हैं. सुबह जब बैंक खुला तो अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से बैंक के अंदर से धुआं उठने लगा. धुआं उठता देखकर बैंक अधिकारी और कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर: पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए. आग लगने से एटीएम मशीन सहित बैंक फर्नीचर व समान जलकर राख हो गया. अगर समय रहते दमकल ने आग पर काबू न पाया होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था. मौके पर पहुंचे एसडीम करनैलगंज ने घटना की जानकारी ली. फिलहाल बैंक को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन अभी नहीं हो पाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details