गोंडा: रुपईडीह ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को एक गांव के ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान 7 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट हुई है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि रुपईडीह ब्लॉक मुख्यालय बुधवार को जंग का मैदान बन गया. यहां एक प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच जमकर लाठियां चलीं. बताया जा रहा है कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौनरिया के प्रधान हरि शंकर अवस्थी और पूर्व प्रधान राजाराम अवस्थी के बीच चुनावी विवाद चल रहा था. पूर्व प्रधान राजाराम अवस्थी ने गांव में चल रहे विकास कार्यों में अनियमितता और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए शिकायत की थी. इसी को लेकर मंगलवार की दोपहर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई.
यह भी पढ़ें-बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में चलीं लाठियां, देखें VIDEO