उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 34 मुकदमों में तीन साल से था फरार - गोंडा एसएसपी

यूपी के गोंडा में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर लूट, हत्या और डकैती के 34 मुकदमे दर्ज हैं. उसके पास से 315 बोर का कट्टा बरामद किया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आरके नैय्यर.

By

Published : Aug 13, 2019, 7:33 PM IST

गोंडा: जिले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी ज्ञान दास के पर गोंडा, बहराइच, बाराबंकी जिले में लूट, हत्या, डकैती के 34 मुकदमे दर्ज हैं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आरके नैय्यर.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला जिले के परसपुर थाना क्षेत्र का है.
  • पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी ज्ञानदास को गिरफ्तार किया.
  • पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का कट्टा बरामद किया है.
  • आरोपी ज्ञान दास गैंग बनाकर घटनाओं को अंजाम देता था.
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई में जुटी है.

पढ़ें-बिजनौर: चैन स्नैचिंग और लूट के सात आरोपी गिरफ्तार

परसपुर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 साल से फरार चल रहे आरोपी ज्ञानदास को गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है. आरोपी के ऊपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. इस पर गोंडा, बहराइच, बाराबंकी जिलों में लूट, हत्या और डकैती के 34 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई में जुट गई है.
-आरके नैय्यर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details