गोण्डा:शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका ने कवायद शुरू कर दी है. बहुत ही जल्द नगर क्षेत्र में 4 करोड़ 97 लाख की लागत से फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा. इस प्लांट के जरिए शौचालय टैंक के गाद से जैविक खाद बनाई जाएगी.
जनपद में लगेगा फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट
- प्रदेश सरकार की अमृत योजना के तहत शुरुआती दौर में सूबे के गोंडा, बहराइच, फतेहपुर, शामली, बस्ती और बांदा सहित 25 जनपदों का चयन किया गया है.
- इस योजना के तहत लगने वाले इस प्लांट को लगाने की जिम्मेदारी गोमती प्रदूषण नियंत्रण इकाई को सौंपी गई है.
- जहां पर यह प्लांट लगाया जाएगा उसके चारों तरफ बाउंड्री वाल बनाई जाएगी.
- प्लांट तक टैंकों को पहुंचाने के लिए सड़क का भी निर्माण कराया जाएगा.
- इस प्लांट में प्रतिदिन 32 केएलडी सेप्टिक टैंक के गाद की खपत होगी.
- इससे बनने वाली गैस को प्लांट चलाने के लिए ईंधन के रूप में उपयोग किया जाएगा.
- बड़े पैमाने पर गैस बनने पर भविष्य में इसको रसोई गैस के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है.