गोंडा: जिले में धान की खरीद न होने से नाराज किसानों ने गुरुवार को गोंडा- बहराइच मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. किसानों के प्रदर्शन में भाजपा विधायक बावन सिंह भी मौजूद रहे और किसानों की समस्याएं सुनीं. किसानों ने विधायक के साथ एसडीएम को सीएम योगी के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसान बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि धान क्रय शुरू होने के बाद भी किसानों के धान की खरीद नहीं की जा रही है. इस कारण किसान बिचौलियों को मजबूरन धान बेच रहे हैं और उन्हें समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है. किसान नेता हरी शुक्ला ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के कारण धान की खरीद में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.