उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: लॉकडाउन में परिवार बना पशुओं का सहारा, ढूंढ-ढूंढ कर खिलाया चारा - गोंडा की सड़क पर जानवरों को चारा

यूपी के गोंडा जिले में लॉकडाउन के दौरान एक परिवार भूखे पशुओं को चारा खिलाने में लगा है. लॉकडाउन के बाद से बहुत सारी चीजें बंद हो गई हैं, जिससे दिहाड़ी मजदूरों समेत छुट्टा जानवरों को भोजन नहीं मिल पा रहा है.

food to animals during lockdown
गोवंश को चारा.

By

Published : Apr 3, 2020, 12:07 AM IST

गोंडाः कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान समाज के विभिन्न सेवा संस्थान मनुष्य को भोजन सहित सभी राहत सामग्री बांट रहें हैं, लेकिन बहुत ही कम लोगों का ध्यान भूखे पशुओं की तरफ है.

गोंडा की सड़कों पर तमाम गाय, सांड, पालतू पशु टहल रहे हैं. ऐसे में शहर के ही राजा मोहल्ले के संगम लाल का परिवार पशुओं को चारा देने के लिए सामने आया है.

ढूंढ-ढूंढ कर जानवरों को खिलाया चारा
दरअसल गुरुवार को संगम लाल और उनकी पत्नी निधि, पुत्र शिवेश और ओम सुबह सब्जी मंडी गए. मंडी से 2 क्विंटल लौकी, बंदगोभी और बिस्किट खरीद लिया और सड़क पर टहल रहे गाय सांड, बंदर, कुत्ता सहित अन्य पशुओं को अपने कार से ढूंढ-ढूंढ कर चारा दिया.

लॉकडाउन के दौरान बंदर को कराया भोजन.

निधि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 9 दिनों से शहर में लॉकडाउन चल रहा है. हम लोगों ने सोचा कि इस मुसीबत में सभी लोग मनुष्य को खाना दे रहे हैं, पशुओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

बेजुबानों की जान बचाने में लगा परिवार
हम लोगों ने पशुओं को चारा देने ने का निर्णय लिया. आज गोंडा की सड़कों पर घूम रहे सभी जानवरों को भोजन पहुंचा है, जिससे कि छुट्टा जानवर खाना खाकर जीवित रह सकें.

इनका कहना है कि हम चाहते हैं कि इसके लिए और लोग भी आगे आएं, जिससे कि इन बेजुबानों को भी भोजन मिल सके और इनकी भी जान बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details