उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fake नोट का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार - नकली नोटों का कारोबार

गोंडा में पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार (counterfeit currency trading) करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया. इस मामले में पुलिस ने इस गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया. उन लोगों के पास से एक लाख से अधिक जाली नोट बरामद किए गए हैं.

Fake नोट का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश
Fake नोट का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Dec 17, 2021, 5:47 PM IST

गोंडा :कोतवाली नगर थाना क्षेत्र (Kotwali Nagar police station area) अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख से अधिक के जाली नोट, 15 हजार असली नोट व जाली नोट बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त अर्जुन गोस्वामी, विश्वनाथ सिंह, राममूरत सिंह, शमशाद तथा ताज मोहम्मद के रूप में हुई है.

Fake नोट का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाशFake नोट का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश

जिले में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह (Inspector in charge of Kotwali Nagar Pankaj Singh) पुलिस टीम के साथ क्षेत्र पेट्रोलिंग पर निकले थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना उन्होंने कार्रवाई करते हुए जाली नोट बनाने वाले गैंग के सरगना समेत 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना अर्जुन गोस्वामी है.

वह काफी दिनों से अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जाली नोट छापने का कारोबार कर रहा था. बाजार में गैंग के सदस्य असली नोटों के साथ जाली नोटों की खपाने का काम करते थे.

इसे भी पढेः नकली नोट का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 11 लाख के नकली नोट के साथ 4 गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज (Additional Superintendent of Police Shivraj) ने बताया कि आरोपी काफी दिनों से फेक कैरेंसी बनाकर बाजार में असली रुपये की बीच अपने नकली नोटों को खपाते थे.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंग के सरगना अर्जुन गोस्वामी सहित पांच आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से 1,02850 जाली नोट, 15 हजार के असली रुपये व जाली नोट बनाने के उपकरण बरामद की है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी:

01. अर्जुन गोस्वामी पुत्र मनोहर नि. कुम्हरौरा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा.
02. विश्वनाथ सिंह पुत्र भगौती सिंह नि. तुलसीपुर मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोंडा.
03. राममूरत सिंह पुत्र स्व. राजबहादुर सिंह नि. रामपुर थाना वजीरगंज जनपद गोंडा.
04. शमशाद पुत्र अब्दुल रहमान नि. ढोढेपुर थाना तरबगंज जनपद गोंडा.
05. ताज मोहम्मद पुत्र गफ्फार नि. चंद्रापुर पूरे सीट थाना वजीरगंज जनपद गोंडा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details