उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का खुलासा, 2 गिरफ्तार - Fake Aadhar card making gang exposed

गोंडा में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से फर्जी 22 आधार कार्ड, 2 लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 23, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 11:27 AM IST

गोंडा:आधार कार्ड अब आम आदमी की पहचान बन चुका है. अब ये आधार कार्ड भी जालसाजों के निशाने पर है. गोंडा जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का खुलासा करते हुए कोतवाली देहात पुलिस और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 2 ठगों को गिरफ्तार किया है. जहां आरोपियों के पास से फर्जी 22 आधार कार्ड, 2 लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ है.

पुलिस ने दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस की पूछताछ में जालसाजों ने बताया कि आर्थिक लाभ लेने के लिए दोनों जालसाज पुराने डाटा को मिटाकर आधार कार्ड बनाने का काम करते थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पैसों के लिए पुराने डाटा को मिटाकर नए फर्जी आधार कार्ड बनाते थे. उसके बाद जिसे जरूरत होती थी. उससे रुपये लेकर आधार कार्ड बना कर देते थे.

पुलिस टीम ने फर्जी आधार कार्ड बनाने के गैंग के सदस्य श्याम निषाद पुत्र पतिराम निषाद निवासी दुल्लापुर थाना नवाबगंज गोण्डा व सूरज मौर्या पुत्र नन्दलाल मौर्या निवासी कनकपुर सुदियागंज थाना नवाबगंज गोण्डा गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को लगातार फर्जी आधार कार्ड बनवाने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर सभी थाना प्राभारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. कोतवाली देहात पुलिस और सर्विलांस की टीम ने कार्रवाई करते हुए श्याम निषाद व सूरज मौर्या को गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर जालसाज थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके पास से 22 फर्जी आधार कार्ड, 2 लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ है.

इसे भी पढे़ं-ट्रकों से वसूली के फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप, जांच दूसरी एजेंसी से कराने की मांग

Last Updated : Oct 23, 2021, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details