गोंडा:आधार कार्ड अब आम आदमी की पहचान बन चुका है. अब ये आधार कार्ड भी जालसाजों के निशाने पर है. गोंडा जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का खुलासा करते हुए कोतवाली देहात पुलिस और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 2 ठगों को गिरफ्तार किया है. जहां आरोपियों के पास से फर्जी 22 आधार कार्ड, 2 लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ है.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस की पूछताछ में जालसाजों ने बताया कि आर्थिक लाभ लेने के लिए दोनों जालसाज पुराने डाटा को मिटाकर आधार कार्ड बनाने का काम करते थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पैसों के लिए पुराने डाटा को मिटाकर नए फर्जी आधार कार्ड बनाते थे. उसके बाद जिसे जरूरत होती थी. उससे रुपये लेकर आधार कार्ड बना कर देते थे.