गोण्डा. जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जयनगरा गांव के पूर्व प्रधान से 17 अगस्त को उनके बेटे की सलामती के नाम पर 15 लाख रुपये मांगे गए. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपी सुलतानपुर और एक आरोपी बाराबंकी का रहने वाला है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
कोतवाल पंकज सिंह ने बाताया कि पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
पीड़ित परिवार के अनुसार, जयनगरा गांव के लक्ष्मी नारायण पाठक से रंगदारी मांगने के लिए 17 अगस्त को फोन आया. पूर्व प्रधान से बेटे की सलामती के लिए बदमाशों ने 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली नगर पुलिस में की. अगले दिन बदमाशों का फिर फोन आया. जिसमें बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा अगर '15 लाख रुपए नहीं दोगे तो पहले तुम को मारेंगे और परिवार को दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं.'