गोंडा:जिले में रविवार को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचे. मंत्री ने सबसे पहले राम जानकी धर्मशाला में व्यापारियों के सम्मेलन में हिस्सा लिया. व्यापारियों ने माल्यार्पण कर नितिन अग्रवाल का स्वागत किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री नितिन अग्रवाल ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. मंत्री ने मंच से सपा, बसपा, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा, तो पीएम मोदी को विश्व का नेता बताया.
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि एक दौर था जब उत्तर प्रदेश क्राइम कैपिटल हुआ करता था. लेकिन, आज योगी सरकार के नेतृत्व में कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता और ना ही व्यापारियों के साथ लूट-खसोट हो सकती है. पहले लोगों को यूपी आने में डर लगता था. सपा माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण देती थी. सपा और बसपा शासन में व्यापारियों को जमकर लूटा गया. भाजपा के नेतृत्व में बहुत बड़ा इन्वेस्टर समिट हुआ और व्यापारियों को सुरक्षा मिली. पीएम ने देश की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखा है और यूपी इसमें पूरा सहयोग कर रहा है.
विश्व में यूपी की छवि बदली है, तो वहीं भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. पीएम मोदी अब विश्व के नेता हैं. वहीं, केंद्र की यूपीए सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार में ना सिर्फ घोटाले हुए और भ्रष्टाचार किया गया. बल्कि इस सरकार के अधिकतर लोग जेल जा चुके हैं. इंडिया गठबंधन को निशाना साधते हुए कहा कि यह सिर्फ धोखा है और इस धोखे को जनता स्वीकार नहीं करेगी. इनके दलों में आपसी मतभेद है अपने स्वार्थ के लिए सभी दल काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास न ही कोई पीएम का चेहरा है और न ही उनके पास कोई नेता है.