उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने धरा

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में आबकारी विभाग के बाबू को लखनऊ से आई एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा. आबकारी विभाग में कार्यरत मुर्तजा हुसैन ने शराब कारोबारी से सिक्योरिटी मनी वापसी के लिए बीस हजार रुपये की मांग की थी.

20 हजार की घूस लेते धरा गया बाबू.

By

Published : Aug 30, 2019, 7:57 AM IST

गोण्डा: आबकारी विभाग के बाबू को ऑफिस में रिश्वत मांगना भारी पड़ गया. बाबू को रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जिले के आबकारी विभाग में कार्यरत सहायक मुर्तजा हुसैन ने देशी शराब की दुकान की सिक्योरिटी मनी वापसी के लिए बीस हजार रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत शराब कारोबारी विजय प्रकाश सिंह ने एंटी करप्शन से की थी.

20 हजार की घूस लेते धरा गया बाबू.

20 हजार की घूस लेते धरा गया बाबू-

  • फॉर्बिजगंज में देशी शराब की दुकान का ठेका था, जिसका लाइसेंस वर्ष 2018-19 में खत्म हो गया था.
  • सिक्योरिटी मनी के चार लाख रुपये वापस करने के लिए दुकान के मालिक विजय प्रकाश ने आवेदन किया था.
  • सिक्योरिटी मनी वापसी के लिए आबकारी विभाग में कार्यरत मुर्तजा हुसैन ने विजय से बीस हजार रुपये की मांग की थी.
  • शिकायतकर्ता विजय प्रकाश सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम लखनऊ से की थी.
  • एंटी करप्शन टीम लखनऊ से गोंडा पहुंची और आबकारी विभाग के कार्यालय से गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई.
  • आबकारी विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक मुर्तजा हुसैन रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए.

आज एंटी करप्शन की टीम गोण्डा पहुंचकर आबकारी विभाग में कार्यरत मुर्तजा हुसैन को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
-हरि सिंह, इंस्पेक्टर एंटी करप्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details