गोंडा: ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा गोंडा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. मंत्री ने भगवान घनश्याम की जन्मस्थली छपिया स्थित स्वामी नारायण मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद वहां से सीधे गौरा विधानसभा क्षेत्र के घारी घाट में विद्युत उप केंद्र पर पहुंचे. जहां मंत्री एके शर्मा ने 132/ 33 केवी विद्युत उप केंद्र का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री ने अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन पर तंज कसा.
इस दौरान मंत्री ने 48.66 करोड़ की लगात से बनकर तैयार हुए विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण भी किया. जिले के भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक रमापति शास्त्री, स्थानीय गौरा विधायक प्रभात वर्मा और तरबगंज क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री एके शर्मा ने मंच से भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं अफसरों को चेताया और कहा कि अगर किसी को भ्रष्टाचार करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा, अफसर को रिश्वत न दें और रिश्वत मांगने पर सीधे हमें या स्थानीय विधायक को फोन करें. इसके अवाला मंत्री ने कहा कि कि बिजली विभाग 1 लाख करोड़ रुपए के घाटे में है. इसीलिए कटिया कनेक्शन से मुक्ति देकर इस घाटे को कम करने में सहयोग करें.