उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इंडिया गठबंधन को बताया 28 फ्यूज बल्बों की झालर, अखिलेश को कहा-धोखेबाज - Energy Minister AK Sharma

गोंडा के दौरे पर पहुंचे(Energy Minister on Gonda tour) ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया. वहीं, अखिलेश यादव पर चुकटी लेते हुए उन्हें धोखेबाज कहा. इंडिया गठबंधन पर भी तंज कसा.

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बयान
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बयान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 10:28 PM IST

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया

गोंडा: ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा गोंडा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. मंत्री ने भगवान घनश्याम की जन्मस्थली छपिया स्थित स्वामी नारायण मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद वहां से सीधे गौरा विधानसभा क्षेत्र के घारी घाट में विद्युत उप केंद्र पर पहुंचे. जहां मंत्री एके शर्मा ने 132/ 33 केवी विद्युत उप केंद्र का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री ने अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन पर तंज कसा.

इस दौरान मंत्री ने 48.66 करोड़ की लगात से बनकर तैयार हुए विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण भी किया. जिले के भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक रमापति शास्त्री, स्थानीय गौरा विधायक प्रभात वर्मा और तरबगंज क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री एके शर्मा ने मंच से भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं अफसरों को चेताया और कहा कि अगर किसी को भ्रष्टाचार करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा, अफसर को रिश्वत न दें और रिश्वत मांगने पर सीधे हमें या स्थानीय विधायक को फोन करें. इसके अवाला मंत्री ने कहा कि कि बिजली विभाग 1 लाख करोड़ रुपए के घाटे में है. इसीलिए कटिया कनेक्शन से मुक्ति देकर इस घाटे को कम करने में सहयोग करें.

वहीं, पत्रकारों से बातचीत में ऊर्जा मंत्री ने अखिलेश यादव पर टिप्पणी की और इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि यह धोखेबाजों का सम्मेलन है और 28 फ्यूज बल्बों की झालर है. इन लोगों ने हमेशा जनता को धोखा दिया है. इस फ्यूज झालर से कोई भी रोशनी होने वाली नहीं है. मंत्री ने कहा कि रामचरितमानस में चौपाई है और यह अवध क्षेत्र है यहां यह कहा गया है कि भगवान भले ही नरक में वास दे दे, लेकिन दुष्टों का साथ ना दे.

इशारों इशारों में मंत्री ने इंडिया गठबंधन के सदस्यों को दुष्ट कर दिया. इसके बाद मंत्री बोले कौन कितना दुष्ट है यह वही लोग जाने. वहीं, सपा पर निशाना चाहते हुए कहा कि यह भ्रष्ट, आतंकी, आतंक फैलाने वाली, खून चूसने वाली, महिलाओं का उत्पीड़न करने वाली और सबसे खराब सरकार थी. अखिलेश पर भी मंत्री ने चुटकी ली और कहा कि वो धोखेबाज है. इसके बाद ऊर्जा मंत्री अयोध्या के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री के बिजली आपूर्ति के दावे हवा हवाई, घंटों गुल हो रही बिजली, दिए यह निर्देश

यह भी पढ़ें: उद्यान मंत्री के गांव में विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास, ऊर्जा मंत्री बोले-सपा सरकार में नहीं हुआ कोई विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details