गोण्डा: जिले में सभासद द्वारा सफाई कर्मचारियों को गाली देने का मामला सामने आया है. रानी बाजार मोहल्ले के सभासद विशाल अग्रवाल द्वारा सफाई कर्मचारी को गाली देने के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है.
आक्रोशित सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन. - सफाई कर्मचारी नगर पालिका कार्यालय पर एकत्रित हो जमकर नारेबाजी की.
- दोषी सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
- कर्मचारियों ने कार्रवाई नहीं की जाने पर कामबंद हड़ताल शुरू करने की धमकी दी.
- कर्मचारियों ने जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पीड़ित सफाई कर्मचारी बृजेश वाल्मीकि ने बताया कि सभासद ने राम जानकी धर्मशाला के पीछे नाले की सफाई को लेकर फोन कर अपशब्द कहा. उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी. इस पूरी बातचीत की फोन की रिकार्डिंग मौजूद है.
वार्ड नंबर 14 के सभासद विशाल अग्रवाल द्वारा कर्मचारी को गाली देने का मामला प्रकाश में आया है. इससे कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारियो ने इसके विरोध में ज्ञापन दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
-विकास सेन, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका