गोण्डा :जिले में सोमवार को विद्युत विभाग के निजीकरण करने के विरोध में विद्युत कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गोण्डा : बिजली कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर किया निजीकरण का विरोध - गोण्डा विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में विभाग के कर्मचारी आंदोलनरत हैं. प्रदेश के कई जिलों में बिजली कर्मचारी धरना प्रदर्शन और मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि सरकार बिजली विभाग का निजीकरण बंद करे. जिससे कर्मचारियों का शोषण बंद हो सके. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारियों को पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन कर्मचारी नहीं रुके.
कर्मचारियों के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि प्रदेश सरकार विद्युत विभाग के कर्मचारियों का निजीकरण कर रही है, जिसके विरोध में कर्मचारियों ने विद्युत विभाग मण्डल कार्यालय पर इकट्ठा होकर अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार विद्युत विभाग के कर्मचारियों का निजीकरण बंद करे. नहीं तो ये प्रदर्शन आगे और भी उग्र होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ में बिजली कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है, इसको लेकर भी हम विरोध कर रहे हैं.