उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब ई पॉश मशीन से कोटेदारों के पास जमा कर सकेंगे विद्युत बिल - गोण्डा में अब ऐसे जमा होंगे विद्युत बिल

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में अब विद्युत उपभोक्ता बिजली की बिल कोटेदार के माध्यम से ई पॉश मशीन द्वारा जमा कर सकेंगे. इसके लिए उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड का भी प्रयोग कर सकते हैं.

अब ऐसे जमा होंगे विद्युत बिल.

By

Published : Oct 6, 2019, 12:01 PM IST

गोण्डा: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही राहत भरी खबर है. अब उपभोक्ताओं को अपना विद्युत बिल जमा करने के लिए विद्युत उपकेंद्र चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उपभोक्ता अपने क्षेत्र के कोटेदार के माध्यम से ई पॉश मशीन के द्वारा विद्युत बिल जमा कर सकेंगे.

अब ऐसे जमा होंगे विद्युत बिल.

इसे भी पढ़ें- 2 जूनियर इंजीनियरों के विरुद्ध धारा 182 के तहत कार्रवाई के आदेश

क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी कर सकेंगे भुगतान
उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड के माध्यम से भी बिल अदा कर सकते हैं. कैश जमा करने की स्थिति में कोटेदार विद्युत उपभोक्ता को तत्काल रसीद देगा. इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुछ लोग इसका पालन कर रहे हैं, हालांकि अभी तक पूर्ण रूप इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है.

इसे भी पढ़ें- संशोधित बिजली का बिल हुआ एक करोड़ से 770 रुपये

ई पॉश मशीन से होगा भुगतान
जिले के 1054 ग्राम पंचायतें, 4 नगर पालिका परिषदों और शहर के नगरीय क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से विद्युत बिल जमा किए जाने के शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में कोई भी विद्युत उपभोक्ता अपने क्षेत्र की सार्वजनिक वितरण प्रणाली में दी गयी ई पॉश मशीन से अपना विद्युत बिल जमा कर सकेगा.

इसे भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट आकर गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

कोटेदारों को नहीं है तकनीकी प्रशिक्षण
उपभोक्ता बिल को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या कैश के रूप में जमा कर सकता है. अगर उपभोक्ता बिल का भुगतान कैश के रूप में करता है तो संबंधित कोटेदार तत्काल उपभोक्ता को रसीद देगा. साथ ही साथ बाद में कोई दिक्कत न आये इसके लिए उपभोक्ता का ई पाश मशीन में अंगूठा भी लगेगा. हालांकि शासन के निर्देश के बाद भी अभी तक जिले में ई पाश मशीन से पूर्ण रूप से विद्युत बिल जमा नहीं हो रहा है. बताया जा रहा है कि अभी तक कोटेदारों को तकनीकी प्रशिक्षण नहीं दिया गया है.

शासन से ऐसे निर्देश मिले हैं कि कुछ जगहों पर कोटेदारों द्वारा विद्युत बिल जमा करने का काम भी किया गया है, लेकिन पूरी तरह से अभी यह व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही है. कोटेदारों को निर्देशित किया गया है अगर वह विद्युत बिल जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- वीरेंद्र कुमार महान, जिला पूर्ति अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details