ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री मोहन यादव बोले, देश में 2024 में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरा जम्मू कश्मीर भारत का होगा - हिंदी में डॉक्टर और इंजीनियर

गोंडा में भारतीय जनता पार्टी की एक रैली को मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने संबोधित कर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की सरकार बनने के बाद पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिला लिया जाएगा.

उच्च शिक्षामंत्री मोहन यादव
उच्च शिक्षामंत्री मोहन यादव
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 10:37 AM IST

उच्च शिक्षामंत्री मोहन यादव बोले.

गोंडा: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव मनकापुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की एक रैली में पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में सरकार बनने के बाद पूरा जम्मू कश्मीर भारत का होगा. वहीं, नई शिक्षा नीति पर कहा कि अब डॉक्टर और इंजीनियर भी हिंदी में बनेंगे.

गोंडा संसदीय क्षेत्र के मनकापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने आरपी इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार को एक बड़ी रैली आयोजित की. इस रैली में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पहुंचे. इसके अलावा पार्टी के पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री और तमाम भाजपा विधायक मौजूद रहे. इस रैली में भाजपा के नेताओं ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2024 के चुनाव में तैयारी के लिए जुट जाने के लिए कहा गया.

मंत्री मोहन यादव ने भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर लड़ रही है. पहले देश के सैनिकों के सिर काट लिए जाते थे. बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सैनिकों के सिर को फुटबॉल की तरह खेलते थे. जबकि अब जम्मू कश्मीर और सीमा के हालात बदले हुए हैं. अब भारत सर्जिकल स्ट्राइक कर आंख भी दिखाता है. आज पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भारत में शामिल होने की गुहार लगा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की सरकार बनेगी. इसके बाद पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिला लिया जाएगा. पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भारत से मिलकर आतंकियों को पकड़कर सेना को सौंप रहे हैं.

नई शिक्षा नीति पर मंत्री मोहन यादव ने कहा कि अब डॉक्टर और इंजीनियर भी हिंदी भाषा में पढ़ाई करेंगे. साथ ही हिंदी भाषा के डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे. देश में अब मातृभाषा में अब सभी विषयों की पढ़ाई होगी. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों और कांग्रेसियों ने हिंदी भाषा का अपमान किया है. जबकि राष्ट्रभाषा हमारी माता है. उसका स्थान कोई नहीं ले सकता है. पहले देश और प्रदेश में शिक्षा माफियाओं का राज था. लेकिन मोदी और योगी युग में माफियाओं का राज खत्म हुआ है.

राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा कि देश के बाहर जाकर उनको समूचे देश का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है. विदेश में भारत का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब देश की राजनीति ही राम के इर्द गिर्द है. लोग राम भगवान को याद कर हनुमान चालीसा पढे़ंगे. इस रैली को संबोधित करने के बाद मंत्री मोहन यादव कैसरगंज के लिए रवाना हो गए. रविवार को मंत्री एक बड़ी रैली को कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में मंत्री जितिन प्रसाद बोले, गुणवत्ता से समझौता नहीं, जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details