उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 47 फर्जी शिक्षकों की तलाश शुरू

यूपी के गोण्डा जिले में 47 फर्जी टीचर पर विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, मामला दर्ज होने के बाद से ही सभी टीचर फरार हो गए हैं.

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई.
शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Jun 16, 2020, 7:28 PM IST

गोण्डा: जिले में 47 फर्जी टीचर पर विभाग ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े को लेकर इस समय गोंडा सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले टीचर अनामिका शुक्ला के द्वारा किया गया फर्जीवाड़ा सुर्खियों में चल रहा था. इस मामले की जांच अभी चल ही रही है.


47 फर्जी शिक्षक बर्खास्त
बर्खास्त किए गए 47 शिक्षकों की गिरफ्तारी व वेतन के तौर पर दिए गए करोड़ों रुपये की रिकवरी का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि फर्जी शिक्षक अभिलेखों के जरिए नौकरी हासिल करने वाले 47 शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही कुछ निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वेतन के रूप में भुगतान किए गए करीब 5 करोड़ रुपये की रिकवरी भी नहीं हो सकी है. जानकारी के मुताबिक अब यह शिक्षक फरार बताए जा रहे हैं.


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में 47 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. आरोपी शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है. वेतन रिकवरी के लिए वित्त लेखाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलते ही रिकवरी कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details