उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा : मंडल के सभी अधिकारियों ने जाने ई-गवर्नेंस के फायदे

जिले में एक दिवसीय ई-गवर्नेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मंडल के चारों जिलों के अधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश स्तर के आधे दर्जन प्रशिक्षक भी मौजूद रहे.

ई-गवर्नेंस के प्रयोग से सरकारी योजनाओं को मिलेगी तीव्र गति

By

Published : Feb 23, 2019, 7:02 PM IST

गोंडा : जिला मुख्यालय स्थित आयुक्त सभागार में अपर आयुक्त की अध्यक्षता में एक दिवसीय ई-गवर्नेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला आईटी विभाग के अंतर्गत कार्यरत संस्था सेंटर ऑफ ई-गवर्नेंस ने आयोजित की.

ई-गवर्नेंस के प्रयोग से सरकारी योजनाओं को मिलेगी तीव्र गति


ई-गवर्नेंस कार्यशाला का उद्देश्य

  • अधिकारियों को ई-गवर्नेंस के बारे में बताना.
  • अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन, प्रदेश सरकार की ई-ऑफिस व्यवस्था, ई-डिस्ट्रिक्ट और सोशल मीडिया के बारे में जागरूक करना.
  • पुलिस अधिकारियों को दूरस्थ स्थानों तक नागरिक सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रेरित करना.

सेंटर ऑफ ई-गवर्नेंस के उप प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यहां अधिकारियों को ई गवर्नेंस के प्रयोग के तरीके बताए जा रहे हैं जिससे सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी आएगी. ई गवर्नेंस के प्रयोग से कार्य में पारदर्शिता भी आएगी. इसके प्रयोग से सरकारी योजनाओं को तीव्र गति से बढ़ाया जा सकता है. कार्यशाला में देवीपाटन मंडल के सभी अधिकारियों को ई-गवर्नेंस को जन कल्याण के लिए प्रभावी रूप से प्रयोग करने का तरीका भी बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details