गोंडा:बेलसर विकास खंड के उमरी बेगमगंज गांव में पागल कुत्ते के आतंक से लोग परेशान हैं. शुक्रवार को पागल कुत्ते अपना शिकार बनाते हुए गांव के 12 से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया है. घायलों को अब तक रेबीज इंजेक्शन नहीं लग सका है.
रेबीज इंजेक्शन के लिए पीड़ित परेशान
कुत्ते के काटने के बाद पीड़ित रेबीज इंजेक्शन लगाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर का चक्कर काट रहे हैं. वहां पर कोरोना महामारी के चलते ना तो ओपीडी खुल रही है न ही कुत्ते काटने का इंजेक्शन ही मिल रहा है. इससे लोगों के जान का खतरा भी बना हुआ है.
पागल कुत्ते ने 12 लोगों को काटा
पीड़ितों ने सुनाई समस्या
पीड़ितों ने बताया कि 'हम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर गए थे. वहां बताया गया कि यहां पर कोई इंजेक्शन नहीं है. जब आएगा तब आप लोग आइएगा.' कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते सब कुछ बंद चल रहा है. ऐसे में कुत्ते के काटने के बाद पीड़ित इधर से उधर धूम रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-17 मई से मंडल मुख्यालयों पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों को लगेगा टीका
रेबीज इंजेक्शन जिला मुख्यालय पर उपलब्ध
इस संबंध में बेलसर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सौरभ तिवारी ने बताया कि दो दिन पहले कुत्ते के काटने के चलते कुछ लोग आए थे. यहां पर रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है, इसलिए उनको घर भेज दिया गया है. रेबीज इंजेक्शन जिला मुख्यालय पर उपलब्ध है, लेकिन कोविड 19 के चलते ओपीडी बंद है.