गोण्डा : गोण्डा जिले में विकासखंड मनकापुर अंर्तगत बृहद गौ आश्रय केंद्र बैरीपुर रामनाथ में गोवंशों की मौत पर जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम मार्कंडेय शाही के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत बैरीपुर रामनाथ के पंचायत सचिव पवन कुमार गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने के लिए 95 जी की नोटिस दी है.
जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें एसडीएम मनकापुर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया है. कमेटी द्वारा 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपनी होगी. जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि वृहद गौ आश्रय केंद्र पर प्रथम दृष्टया लापरवाही के कारण मौतें हुई है.