गोण्डा: जिला अस्पताल के सीएमओ कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक दिव्यांग पटल का कार्य देख रहे लिपिक को कार्य से हटा दिया गया. इसके बाद भी पटल का चार्ज हस्तान्तरित नहीं हो सका. इससे दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूआईडी कार्ड जारी नहीं हो पा रहे हैं. इस मामले में सीएमओ ने डीएम मार्कण्डेय शाही से शिकायत की थी. इसके बाद डीएम ने सीएमओ ऑफिस के वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार मिश्रा के चार्ज हस्तान्तरित न करने पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.
कार्य हो रहा था प्रभावित
जिला अस्पताल में सीएमओ के अधीन कार्यरत वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार मिश्रा पूर्व में दिव्यांग पटल का कार्य देख रहे थे. उनके पटल का चार्ज कनिष्ठ सहायक राजकुमार को दिया गया था. वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने इसके बाद भी पटल का चार्ज हस्तान्तरित नहीं किया. इसकी वजह से दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूआईडी कार्ड जारी नहीं हो पा रहे थे.
वरिष्ठ सहायक के खिलाफ FIR के आदेश, जानें DM क्यों हुए नाराज
गोण्डा जिला अस्पताल में तैनात बाबू को चार्ज न देना महंगा पड़ गया. इससे नाराज डीएम ने वरिष्ठ सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.
वरिष्ठ सहायक के खिलाफ FIR दर्ज
सीएमओ को दिए आदेश
डीएम मार्कण्डेय शाही ने वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार मिश्रा के खिलाफ दिव्यांगों का अधिकार और हित प्रभावित करने के आरोप में सीएमओ को एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. पटल के अभिलेखों के चार्ज हस्तांतरण की कार्रवाई करने के लिए नायब तहसीलदार मजिस्ट्रेट सदर इवेन्द्र कुमार को नामित कर दिया गया है.