गोण्डा :जिले में शासन के निर्देशानुसार सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. डीएम मार्कण्डेय शाही ने आरोग्य मेले की हकीकत देखने के लिए रविवार को विकासखण्ड झंझरी अन्तर्गत पीएचसी पन्त नगर, पीएचसी सिविल लाइन, पीएचसी राम नगर तरहर व खोरहंसा, विकासखण्ड हलधरमऊ अन्तर्गत पीएचसी बालपुर का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी द्वारा नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों द्वारा सभी पीएचसी का निरीक्षण कर आरोग्य मेले का आयोजन कराया गया.
सीडीपीओ पर कार्रवाई
बतातें चले कि डीएम द्वारा बाल विकास विभाग के सीडीपीओ, सुपरवाइजर तथा मुख्य सेविकाओं को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित करते हुए पात्रों का गोल्डेन कार्ड भी बनवाने व आरोग्य मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है. निरीक्षण के दौरान डीएम मार्कण्डेय शाही ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालपुर में पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाने में सहयोग न करने पर सीडीपीओ हलधरमऊ नन्दिनी घोष को चेतावनी जारी करने तथा पीएचसी राम नगर तरहर में लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड हेतु पात्रों की सूची न बता पाने पर सीडीपीओ झंझरी धर्मेन्द्र कुमार गौतम को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के आदेश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य मेले का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य को मेले के माध्यम से स्थानीय स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है, इसलिए इस सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम में लापरवाही किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जाएगी, बल्कि रूचि न लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी निश्चित ही दण्डित किए जाएंगे. निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गन्दगी मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि वे जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ-सफाई व आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई कराएं. जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि वे मिशन मोड में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई कराएं.