उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध और जहरीली शराब के धंधे में शामिल संदिग्धों की सूची देंः डीएम - गोण्डा में जहरीली शराब

गोण्डा के डीएम मार्कंडेय शाही ने अवैध और जहरीली शराब को लेकर शुक्रवार को सभी उपजिलाधिकारियों को आदेशित किया. उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी अवैध शराब के संबंध में राजस्व ग्राम, मजरावार ऐसे व्यक्तियों के नाम और पते उपलब्ध कराएं.

बैठक लेते जिलाधिकारी.
बैठक लेते जिलाधिकारी.

By

Published : Apr 3, 2021, 3:45 AM IST

गोण्डाःडीएम मार्कंडेय शाही ने अवैध और जहरीली शराब को लेकर शुक्रवार को सभी उपजिलाधिकारियों को आदेशित किया. कहा कि सभी उपजिलाधिकारी अवैध शराब के संबंध में राजस्व ग्राम, मजरावार ऐसे व्यक्तियों के नाम और पते उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही डीएम ने निर्वाचन में शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले संभावित लोगों, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न कराने में समस्या पैदा करने वाले संभावित लोगों के नाम और पते उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है.
यह भी पढ़ेंःगोण्डा में हलुआ खाने और भांग पीने से 7 लोग बीमार, इलाज जारी


'सूची बनाते समय बरतें अतिरिक्त सावधानी'
जिलाधिकारी ने कहा है कि हाल के दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर जहरीली शराब के सेवन से मृत्यु होने की घटनाएं प्रकाश में आई हैं. वहां पर क्षेत्रीय लेखपालों और अन्य राजस्व कर्मियों, आबकारी और पुलिस विभाग के कार्मियों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी निलम्बित किया गया है. उन्होंने आगाह किया कि जनपद में इस प्रकार की घटना न हों. इसके लिए सभी एसडीएम अपनी तहसील में अवस्थित समस्त राजस्व ग्रामों, मजरों के सम्बन्ध में क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ बैठक कर सूचना एकत्रित कर लें. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सूचना ठोस आधारों पर तैयार की जाए. इसमें किसी व्यक्ति का नाम बिना आधार के सम्मिलित न हो. साथ ही यह भी ध्यान रहे कि इस सूची में किसी संदिग्ध व्यक्ति और मजरा, ग्राम का नाम न छूटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details