उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM ने अवैध शराब पर लगाम लगाने के दिए निर्देश

यूपी के गोण्डा जिले में डीएम ने आबकारी व पुलिस विभाग को आपसी समन्वय बनाकर अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

gonda news
डीएम मार्कण्डेय शाही ने अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के दिए निर्देश.

By

Published : Feb 7, 2021, 3:41 AM IST

गोण्डा: सूबे में पिछले दिनों कई जिलों में अवैध शराब से मौत के बाद कार्रवाई का दौर जारी है. शनिवार को डीएम ने आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर अवैध शराब कारोबार के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने कहा है कि पुलिस विभाग, आबकारी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर अवैध मादक पदार्थ और शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश रखा जाए. हालांकि इससे पहले भी इन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई कर प्रवर्तन कार्य की दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की कार्यशैली सुस्त रही.

डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि समस्त आबकारी निरीक्षक अपने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details