गोण्डा: सूबे में पिछले दिनों कई जिलों में अवैध शराब से मौत के बाद कार्रवाई का दौर जारी है. शनिवार को डीएम ने आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर अवैध शराब कारोबार के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा है कि पुलिस विभाग, आबकारी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर अवैध मादक पदार्थ और शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश रखा जाए. हालांकि इससे पहले भी इन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई कर प्रवर्तन कार्य की दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की कार्यशैली सुस्त रही.
DM ने अवैध शराब पर लगाम लगाने के दिए निर्देश - गोण्डा में अवैध शराब का कारोबार
यूपी के गोण्डा जिले में डीएम ने आबकारी व पुलिस विभाग को आपसी समन्वय बनाकर अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
डीएम मार्कण्डेय शाही ने अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के दिए निर्देश.
डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि समस्त आबकारी निरीक्षक अपने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं.