डीएम ने सीडीपीओ का वेतन रोकने के दिए निर्देश - stop salary of CDPO
यूपी के गोंडा जिले में पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान डीएम ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा. योजनाओं के क्रियान्वयन में कमी पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई.
गोंडाःजिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीएम ने ब्लाक कन्वर्जन्स कमेटी की बैठक न कराने और कार्यवृत्त न भेजने वाले सीडीपीओ का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया. इसके साथ ही निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिकाएं न बनवाने वाले सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने व पोषण कार्यक्रमों में खराब प्रगति पर सीडीपीओ झंझरी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए हैं.
अधिकारियों को लगाई फटकार
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में ब्लाक कन्वर्जन्स की बैठकें सम्बन्धित तहसील के एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लाक मुख्यालय पर ही सुनिश्चित कराए जाने सम्बन्धी पूर्व में दिए गए स्वयं के आदेश की समीक्षा की. एमसीटीएस पोर्टल पर 08 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण लम्बित पाए जाने पर डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा एक सप्ताह में प्रगति न आने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी दी है. डीएम ने आदेश दिए किं वीएचएनडी सत्रों का आयोजन किसी भी प्राइवेट व्यक्ति के घर पर अथवा प्रतिष्ठान पर कतई आयोजित नहीं किया जाएगा. सीमएओ तथा डीपीओ को निर्देश दिए कि वीएचएनडी दिवसों के आयोजन के लिए आवश्यक सभी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए.
पोषण वाटिका निर्माण खराब स्थिति पर मिली प्रतिकूल प्रविष्टि
पोषण वाटिकाओं के निर्माण की समीक्षा में झंझरी, इटियाथोक, नवाबगंज तथा तरबगंज की स्थिति खराब पाई गई. डीएम ने सीडीपीओ झंझरी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही अन्य खराब प्रगति वाले सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा 15 दिन में प्रगति न आने पर उन्हें भी प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी दी है. पेयजल की व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 245 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है. इस पर नाराज डीएम ने डीपीआरओ तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्यवाही तत्काल शुरू करें.
कठोर कार्रवाई की दी चेतावनी
पोषण तथा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सहयोग के लिए नियुक्त टीएसयू टीम को भी डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए समुचित डाटा सीएमओ व जिला कार्यक्रम अधिकारी को समय से उपलब्ध न कराने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है. जिलाधिकारी ने बैठक में इसके अलावा खाद्यान्न वितरण, राशनकार्ड व जाॅब कार्ड जारी करने, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम का पूरे माह का रोस्टर जारी करने, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को आयरन की गोलियां बंटवाने, एक युनिट वाले अपात्र राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कराकर उनका राशन कार्ड निरस्त कराएं जाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति, खाद्यान्न उठान के दौरान बोरे का वजन कुल वजन से घटाकर ही कोटेदार को राशन दिलाए जाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों बेबी फे्रन्डली शौचालय बनवाए जाने के भी निर्देश दिए हैं.