उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

गोण्डा डीएम मार्कण्डेय शाही ने चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति खराब पाए जाने पर एसडीएम और बीडीओ को तलब किया.

सीएचसी केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंचे डीएम
सीएचसी केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंचे डीएम

By

Published : May 23, 2021, 7:13 AM IST

गोण्डा: जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव, वैक्सीनेशन की स्थिति और अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार को डीएम मार्कण्डेय शाही ने चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों काजीदेवर, वजीरगंज, नवाबगंज और तरबगंज का औचक निरीक्षण किया. खामियां मिलने पर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को तलब किया. केंद्रों में तत्काल साफ-सफाई और आवश्यक निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए.

सीएचसी केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंचे डीएम

सीएचसी के जीर्णोद्धार के आदेश

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही सबसे पहले सीएचसी काजीदेवर पहुंचे. वहां निरीक्षण के दौरान सीएचसी परिसर की बाउन्ड्री वाॅल टूटी मिलने पर प्रभारी बीडीओ और एसडीएम वीर बहादुर यादव को तलब किया. उन्होंने निर्देश दिए कि रोगी कल्याण समिति में उपलब्ध धनराशि और नियमानुसार मनरेगा योजना के तहत परिसर की साफ-सफाई और अस्पताल का जीर्णोद्धार कराएं. जिलाधिकारी ने बताया कि सीएचसी काजीदेवर में चीनी मिल की ओर से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

सीएचसी केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंचे डीएम

इसे भी पढ़ें-गोंडा में 18 वर्ष की आयु से अधिक लोगों का शुरू हुआ कोविड वैक्सीनेशन

पुरानी गाड़ियों की नीलामी पर जोर

सीएचसी वजीरगंज के बीडीओ शेर बहादुर बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर पाए गए. डीएम ने बीडीओ को तत्काल वापस आने के आदेश दिए. सीएचसी वजीरगंज में पुरानी गाड़ियां और कुछ भवन जर्जर मिले. डीएम ने सीएचसी अधीक्षक को आदेश देते हुए कहा कि नीलामी प्रक्रिया अपनाते हुए भवनों का ध्वस्तीकरण और गाड़ियों की नीलामी का कार्य कराएं. हालांकि नवाबगंज सीएचसी में वैक्सीनेशन कार्य की स्थिति अच्छी पाई गई. परिसर का निरीक्षण कर डीएम ने एसओ नवाबगंज राजेश सिंह को आदेश दिए कि नायब तहसीलदार के साथ मिलकर सीएचसी परिसर के सीमांकन का कार्य करा लें. और पिलर लगवाकर तार से बैरिकेडिंग कराकर अस्पताल से सटे हुए तालाब का सौंदर्यीकरण कराकर पौध रोपण कराएं.

इसे भी पढ़ें-दो ऑक्सीजन प्लांट को मिली स्वीकृति, 10 और का प्रस्ताव

वैक्सीन उपलब्ध कराने के निर्देश

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरबगंज के प्रभारी बीडीओ और एसडीएम राजेश कुमार ने डीएम को बताया कि उन्हें शनिवार के लिए कोविड टीके की 200 डोज मिली थी, जिसे 45 साल आयु वर्ग के लोगों को लगवा दी गई है. डीएम ने सीएमओ को आदेश दिए कि सीएचसी पर आवश्यकतानुसार कोविड टीके की डोज उपलब्ध कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details