गोंडा: जिले में डीएम के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके के तहत आबकारी निरीक्षक मनकापुर, तरबगंज व करनैलगंज की संयुक्त टीम द्वारा छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम-पल्टीपुरवा, नयनजोतिया व भौरहा में दबिश दी गई. दबिश के दौरान पलतीपुरवा में लगभग 200 लीटर हलहन नष्ट किया गया. वहीं नयनजोतिया गांव के दक्षिण में गन्ने के खेत में लगभग 100 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया और लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया. इसी प्रकार भोरहा गांव के दक्षिण घूर में लगभग 300 लीटर लहन नष्ट किया गया.
पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
डीएम मार्कण्डेय शाही ने जिला आबकारी अधिकारी, सभी एसडीएम, क्षेत्रों के आबकारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आसन्न पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाए.अवैध शराब बनाने तथा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए.