उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पदभार ग्रहण करते ही जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने दी अधिकारियों को चेतावनी - गोंडा जिलाधिकारी मारकंडेय शाही

गोण्डा जिला में नवागत जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने शनिवार को कार्यभार संभाला. डीएम ने कलेक्ट्रेट के कई विभागों का निरीक्षण कर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी को शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से काम करना है.

विभाग का किया औचक निरीक्षण
विभाग का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 2, 2021, 9:31 PM IST

गोण्डा: मार्कंडेय शाही को गोंडा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. शनिवार को नवनियुक्त जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ट्रेजरी विभाग में जिलाधिकारी का चार्ज ग्रहण किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई प्राथमिकता

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द से जल्द पूरा होगा, जिसके बाद एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू हो सकेंगी और आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को शासन की मंशा के अनुसार काम करने के लिए निगरानी और निरीक्षण बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि जहां तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात है, अधिकारियों और आम जनता के सहयोग से इस पर काम किया जाएगा. शासन ने अभी तक धान खरीद का कोई लक्ष्य नहीं रखा है. अगर किसान अपना धान समय पर क्रय केंद्र पहुंचाएंगे तो खरीदारी जरूर होगी. सभी के सहयोग से शासन की मंशा के अनुरूप काम किया जाएगा.

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, अपर जिला अधिकारी राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, मुख्य राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details