गोण्डा: देश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट के बाद गोण्डा जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बना दिया गया है. संदिग्ध मरीजों के लिए फिजिशियन डॉक्टरों की टीम गठित की जा रही है. वहीं सीएमओ का कहना है कि जिन मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण देखे जाएंगे, उनके इलाज के लिए अस्पताल में किट उपलब्ध है.
शासन ने जारी किया अलर्ट
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन स्तर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी के तहत गोण्डा जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर जिला अस्पपताल में 10 बेड का आईसोलेशन बेड बनवाया है. किसी भी मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने और उसके जांच के लिए फिजिशियन की टीम गठित की जा रही है. गठित टीम अस्ताल में उपलब्ध किट से मरीज का इलाज कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें:- गोण्डा: पहले दिन 840 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कराई काउंसलिंग