उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: अस्पताल के कर्मचारी और युवक में हुई हाथपाई, दलाली का मामला आया सामने

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में मंगलवार को बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल में स्वीपर और एक युवक के बीच में हाथापाई हो गयी.

etv bharat
जिला अस्पताल में कर्मचारी और युवक में हुई हाथापाई.

By

Published : Feb 4, 2020, 11:17 PM IST

गोण्डा:मंडल की लाइफलाइन माना जाने वाला बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल इन दिनों भ्रष्टाचार का केंद्र बनता जा रहा है. यहां पर आए दिन दलाली के चक्कर में कर्मचारियों और दलालों के बीच नोकझोंक हुआ करती है. कभी-कभी यह नोकझोंक हाथापाई पर उतर आती है. यहां के एमरजेंसी में ब्लडप्रेशर नापने से लेकर इंजेक्शन लगाने तक का काम दलालों द्वारा किया जाता है.

जिला अस्पताल में कर्मचारी और युवक में हुई हाथापाई.

अवैध कर्मचारियों के संरक्षण में चल रहा अस्पताल
बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल अवैध कर्मचारियों के संरक्षण में चल रहा है. इस बात की पोल तब खुल गयी जब मंगलवार को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्वीपर और एक युवक के बीच हाथापाई हो गयी. युवक और स्वीपर इमरजेंसी वार्ड में काफी देर तक हंगामा काटते रहे. वहां पर मौजूद इमरजेंसी के चिकित्सक ने न तो इसकी सूचना पुलिस या अस्पताल प्रशासन को दी.

मामले को जब अस्पताल के सीएमएस के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने उस युवक को नसीहत देते हुए कार्रवाई करने के बजाए उसे भगा दिया, जिससे अस्पताल प्रशासन की संलिप्तता एक बार फिर खुल कर सामने आई. हालांकि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कार्रवाई की बात कही है.

मरीजों की जान से किया जा रहा है खिलवाड़
बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है. शासन द्वारा अस्पताल में मरीजों बेहतर सेवाएं देने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. इन सारे इंतजामों पर यहां पर संलिप्त दलाल पानी फेर रहे हैं. इन दलालों द्वारा मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसके लिए अस्पताल प्रशासन खुद जिम्मेदार है.

यहां तक इन दलालों द्वारा पट्टी बांधने से लेकर इंजेक्शन लगाना व ब्लडप्रेशर नापना जैसे तमाम काम कराए जाते हैं. जब कर्मचारियों और दलालों के बीच बात नहीं बनती है तो वह आपस में हाथपाई करने से भी नहीं चूकते हैं.

इसकी बानगी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में देखने को मिली. जहां एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाबूलाल और एक युवक के बीच मारपीट हो गयी. बाबूलाल ने युवक को दलाल बताते हुए कहा कि यह युवक प्रतिदिन यहां आता है और अस्पताल से दवा भी उठा ले जाता है. मना करने पर झगड़े पर उतारू हो जाता है. मंगलवार को उसे बीपी नापते हुए पाया और जब मैंने उसे रोका तो वह मारपीट पर उतारू हो गया.

इसे भी पढ़ें- गोण्डा: रेशम की डोर संभालेगी किसानों की समृद्धि की बागडोर

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने इमरजेंसी वार्ड में एक युवक पर दलाली करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की बात कही है. इसकी जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल के कैमरे में युवक एक मरीज का ब्लड प्रेशर नापते हुए दिख रहा है. इन सारे तथ्यों की जांच की जा रही है.
- डॉ.अरुण लाल, सीएमएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details