गोण्डा:जिले के कोविड हॉस्पिटल में गंदगी से नाराज मरीज ने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अस्पताल परिसर में जानवर घूमते नजर आ रहे हैं और गंदगी दिख रही है.
जिले में कोविड-19 लेवल-1 हॉस्पिटल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कोविड वार्ड के बाहर गैलरी में कुत्ता घूमते नजर आ रहा है. उसी गैलरी के बाहर खुले में पीपीई किट और वार्ड के लॉन में जगह-जगह गंदगी दिख रही है. वार्ड के बाहर बने बाथरूम में गंदगी और पानी भरा दिख रहा है.
कोविड हॉस्पिटल में गंदगी का वीडियो वायरल. इस वीडियो को कोविड अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने बनाया और वीडियो वायरल कर दिया. वार्ड में भर्ती मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए वीडियो को वायरल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. वायरल वीडियो जिले के पंडरी कृपाल कोविड लेवल-वन हॉस्पिटल का है.
इस बारे में जब सीएमओ डॉ. मधु गैरोला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस वीडियो के बारे में जानकारी हुई है. सीएचसी अधीक्षक से जानकरी की जाएगी, जिसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी.
जिले में फूटा कोरोना बम
जिले में बुधवार को कोरोना बम फूटा है. बुधवार को जारी रिपोर्ट में जिले में 39 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि हई है, जिसमें से 16 मरीज नगर क्षेत्र, 8 मरीज करनैलगंज, 2 मरीज इटियाथोक, 2 मरीज परसपुर, 4 मरीज मनकापुर, 1 नवाबगंज, 1 पंडरी कृपाल, 1 मरीज हलधरमऊ, 2 मरीज रूपईडीह, 1 वजीरगंज तथा 1 मरीज झंझरी ब्लॉक के निवासी हैं. इन मरीजों को लेवल-1 पडरीकृपाल में एडमिट कराया गया है. जिले में एक्टिव मरीज की संख्या 107 हो गई है. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 229 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 345 हो गई है, जबकि अब तक कुल 10 मरीजों की मौत हो चुकी है.