उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: कजरी तीज पर श्रद्धालु करेंगे महादेव का जलाभिषेक, प्रशासन ने की तैयारियां

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में कजरी तीज को कावड़िए महादेव का जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

कजरी तीज को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारियां.

By

Published : Aug 31, 2019, 10:26 AM IST

गोंडा: जिले में कजरी तीज के पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन श्रद्धालु सरयू नदी से जल भरकर दुखहरणनाथ और पृथ्वीनाथ मंदिर में महादेव का जलाभिषेक करते हैं. जिला प्रशासन ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रशासन की मानें तो कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरह मुस्तैद हैं.

कजरी तीज को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारियां.

इसे भी पढ़ें- सावन के अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक के लिए बाल कावड़ियों का जत्था रवाना

प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

  • गोंडा जिले में कजरी तीज पर महादेव के जलाभिषेक के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
  • कावड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए शहर में अम्बेडकर चैराहे से दुखहरणनाथ और पृथ्वीनाथ मंदिर तक बैरिकेटिंग की गई है.
  • कजरी तीज से एक दिन पहले गोण्डा-लखनऊ मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
  • श्रद्धालु सरयू नदी से 45 किमी. पैदल चलकर महादेव का जलाभिषेक करेंगे.
  • श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई जिलों की पुलिस गोंडा में तैनात है.

पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिरों में जलाभिषेक की व्यवस्था की गई है. जगह-जगह बैरिकेडिंग कराई गई है और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
- राजकरण मैया नैयर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details