गोण्डा: जिले में गुरुवार को कमिश्नर देवीपाटन मंडल एस.वी.एस रंगाराव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि टीकाकरण का कार्य माइक्रोप्लान बनाकर पूरी गंभीरता के साथ कराया जाए ताकि आगामी 15 अगस्त तक 80 प्रतिशत टीकाकरण हो सके.
कमिश्नर एस.वी.एस रंगाराव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. एस केसरी को निर्देशित किया कि आगामी एक सप्ताह के लिए सप्ताहवार वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार इस प्रकार कार्य योजना बना ली जाए ताकि अधिक से अधिक टीकाकरण कराया जा सके. उन्होंने कहा कि कार्य योजना की एक प्रति उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि पीएचसी वार लक्ष्य निर्धारित कर संबंधित नोडल अधिकारी व निगरानी समिति के साथ बैठक कर अधिकाधिक टीकाकरण कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा प्रतिदिन टीकाकरण की समीक्षा की जाए ताकि टीकाकरण कार्य में और तेजी लाई जा सके.
कमिश्नर ने वैक्सीनेशन कराने आए लोगों से ली जानकारी
कमिश्नर एस.वी.एस रंगाराव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार के निरीक्षण के दौरान 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए निर्धारित टीकाकरण कक्ष, वेटिंग रूम और ऑब्जर्वेशन रूम में जाकर टीकाकरण के लिए उपस्थित लोगों से टीकाकरण के संबंध में पूछताछ की. इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. बीके सिंह ने टीकाकरण प्रक्रिया के संबंध में कमिश्नर को अवगत कराया.