उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर ने CHC का किया औचक निरीक्षण, कहा- टीकाकरण कार्य में लाएं तेजी

गोण्डा जिले में कमिश्नर देवीपाटन मंडल एस.वी.एस रंगाराव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि टीकाकरण का कार्य माइक्रोप्लान बनाकर पूरी गंभीरता के साथ कराया जाए.

कमिश्नर ने CHC का किया औचक निरीक्षण
कमिश्नर ने CHC का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jun 11, 2021, 4:46 AM IST

गोण्डा: जिले में गुरुवार को कमिश्नर देवीपाटन मंडल एस.वी.एस रंगाराव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि टीकाकरण का कार्य माइक्रोप्लान बनाकर पूरी गंभीरता के साथ कराया जाए ताकि आगामी 15 अगस्त तक 80 प्रतिशत टीकाकरण हो सके.

कमिश्नर एस.वी.एस रंगाराव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. एस केसरी को निर्देशित किया कि आगामी एक सप्ताह के लिए सप्ताहवार वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार इस प्रकार कार्य योजना बना ली जाए ताकि अधिक से अधिक टीकाकरण कराया जा सके. उन्होंने कहा कि कार्य योजना की एक प्रति उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि पीएचसी वार लक्ष्य निर्धारित कर संबंधित नोडल अधिकारी व निगरानी समिति के साथ बैठक कर अधिकाधिक टीकाकरण कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा प्रतिदिन टीकाकरण की समीक्षा की जाए ताकि टीकाकरण कार्य में और तेजी लाई जा सके.

कमिश्नर ने वैक्सीनेशन कराने आए लोगों से ली जानकारी
कमिश्नर एस.वी.एस रंगाराव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार के निरीक्षण के दौरान 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए निर्धारित टीकाकरण कक्ष, वेटिंग रूम और ऑब्जर्वेशन रूम में जाकर टीकाकरण के लिए उपस्थित लोगों से टीकाकरण के संबंध में पूछताछ की. इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. बीके सिंह ने टीकाकरण प्रक्रिया के संबंध में कमिश्नर को अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें:-बांदा कृषि विश्वविद्यालय की भर्तियों में गड़बड़ी, बीजेपी विधायक ने की शिकायत

कमिश्नर द्वारा दिव्यांगजन के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करने पर डॉ. बीके सिंह ने बताया कि उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था अस्पताल में उपलब्ध है. कमिश्नर ने निर्देशित किया कि टीकाकरण इस प्रकार किया जाए की वैक्सीन की वेस्टेज न होने पाए और इस प्रकार का माइक्रोप्लान निर्धारित हो कि कोई भी व्यक्ति बिना टीकाकरण के वापस न जाए. कमिश्रन को डॉ. बीके सिंह ने बताया कि टीकाकरण में यह स्थिति कभी नहीं आई, जिससे कि किसी व्यक्ति को बिना टीकाकरण के वापस जाना पड़ा हो. निरीक्षण के समय तक 18 से 44 वर्ष बीच 49 और 45 वर्ष के ऊपर के 20 लोगों का टीकाकरण हो चुका था.

सीएचसी में पैरामेडिकल स्टाफ की मिली कमी
कमिश्नर एस.वी.एस रंगाराव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा की उपलब्धता और मैनपावर के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि केंद्र पर दवा की पर्याप्त उपलब्धता है, लेकिन चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है. वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस केसरी, डॉ. मनोज सिंह और डॉ बीके सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details