उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, आजादी से ज्यादा अमृत महोत्सव में मना जश्न

गोण्डा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आजादी से ज्यादा अमृत महोत्सव में आजादी का जश्न मनाया गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब भारत को विश्व गुरु होने की बात होनी चाहिए.

etv bharat
गोण्डा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आजादी से ज्यादा अमृत महोत्सव में आजादी का जश्न मनाया गया

By

Published : Aug 17, 2022, 10:53 PM IST

गोण्डाः बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. पुलिस लाइन में डिप्टी सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. इसके बाद भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिवंगत नेता शेषनरायन मिश्र के घर पहुंचकर डिप्टी सीएम व सुनील बंसल ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इसके बाद डिप्टी सीएम ने सिर्किट हाउस में आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक कर दिशा- निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

हर घर तिरंगा और अमृत महोत्सव डिप्टी सीएम ने कहा कि आजादी से ज्यादा अमृत महोत्सव में आजादी का जश्न मनाया गया. जब आजादी मिली तब विभाजन का भी दंश था. पीएम मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा लहरा कर पूरे देश ने जश्न मनाया. अब भारत को विश्व गुरु होने की बात होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उठाया किशोर कुमार के गानों का लुत्फ, आप भी उठाएं...

डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं के सवाल पर कहा कि उसकी सूचना मिली है. इसके लिए सरकार कोई कोई सरकार रास्ता निकलने का प्रयास करेगी. इसका अध्यन किया जा रहा है. वहीं, जिले में संचालित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जताया और अफसरों व जनप्रतिनिधियों के सामंजस्य की जमकर तारीफ की. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बरसात के बाद जिले की सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएं. सभी अस्पतालों में दवाओं, समय से सबको बिजली मिले सरकार इस दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है.


यह भी पढ़ें-हेलो! मैं लखनऊ से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोल रहा हूं, आपका मरीज कैसा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details