उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भुगतान न होने से किसान परेशान, चीनी मिल पर प्रदर्शन - फरवरी में मिलेगा गन्ना किसानों का पेमेंट

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में किसानों ने चीनी मिल के गेट पर प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप था कि लंबे समय से गन्ने का पेमेंट मिल ने नहीं किया है. बजाज चीनी मिल के जीएम ने जल्द पेमेंट का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया.

गन्ना भुगतान
गन्ना भुगतान

By

Published : Jan 11, 2021, 7:43 AM IST

गोण्डा : जिले में गन्ने का पेमेंट न होने से परेशान किसानों ने रविवार को प्रदर्शन व नारेबाजी की. अवध केसरी सेना की अगुवाई में सैकड़ों किसान बजाज कुंदरकी चीनी मिल गेट पर पहुंच गए और धरना देने लगे.

चीनी मिल पर प्रदर्शन

145 करोड़ रुपए बकाया
सरकार गन्ना किसानों के भुगतान के तमाम दावे करती है, पर गोण्डा जिले के किसानों का आरोप है कि पिछले पेराई सत्र का लगभग 145 करोड़ रुपए बकाया है. इससे किसान परेशान हैं. रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसान बजाज कुंदरकी चीनी मिल पर पहुंचे. मिल गेट के पास चीनी मिल का घेराव कर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार सीओ मनकापुर सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही. घंटों प्रदर्शन चलता रहा. प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग थी कि बजाज चीनी मिल के जीएम किसानों के सामने आकर पेमेंट की स्थिति साफ करें.

गन्ना भुगतान

जीएम ने दिया आश्वासन
किसानों का प्रदर्शन बढ़ता देख चीनी मिल के जीएम ज्ञानेंद्र वीर सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों से बात कर उनको आश्वस्त किया कि 20 से 28 फरवरी तक किसानों का पिछला भुगतान कर दिया जाएगा. उसके बाद नया भुगतान किया जाएगा. लिखित आश्वासन पत्र के बाद किसानों का प्रदर्शन समाप्त हुआ.

जीवन यापन का संकट
प्रदर्शन कर रहे किसान नीरज सिंह ने बताया कि किसानों का पिछले सत्र का गन्ना पेमेंट बजाज चीनी मिल ने नहीं दिया. फिर इस सत्र से किसानों से गन्ना लेकर पेराई शुरू कर दी. पेमेंट ना मिलने से किसान परेशान हैं. उनके जीवन-यापन में काफी दिक्कतें आ रही हैं. किसी की बेटी की शादी नहीं हो पा रही है तो किसी का इलाज नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details