गोंडा: कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने समेत परिवार को खत्म करने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद से जिले भर में हड़कंप मच गया है. सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की शिकायती पत्र पर नवाबगंज थाना पुलिस ने कर्नलगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी त्रिलोकीनाथ तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की तरफ से दिए गए शिकायत पत्र में आरोप है कि त्रिलोकीनाथ तिवारी ने 500 ग्राम मिर्च पाउडर के साथ एक धमकी भरा पत्र डाक के जरिए भेजा है. पत्र में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने के साथ पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई है. साथ ही कहा गया है कि सासंद पहले से ही एक समुदाय विशेष के आतंकवादियों के निशाने पर हैं. उन्हें स्थानीय स्तर पर सहयोग देने वाले लोग नहीं थे, इसलिए वो बचते रहे. अब उनका बचना मुश्किल है. इसके साथ ही कहा गया है कि चाहे जितनी सुरक्षा कर लें, मगर उनका बचना मुश्किल है. वो इंदिरा गांधी व राजीव गांधी से बड़े नेता नहीं हैं.
यह भी पढ़ें-पूर्वांचल को साधने की कोशिशि, 4 मार्च को दो दिनों के प्रवास पर बनारस पहुंचेंगे पीएम मोदी