गोण्डा:सीएए के पक्ष में भाजपा के मुस्लिम नेता का फेसबुक पोस्ट करना कुछ लोगों को नागवार गुजरा. बीजेपी नेता को फेसबुक और फोन पर सऊदी अरब और कुछ अन्य मुस्लिम देशों से जान से मारने की धमकी मिलने लगी. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 504, 506, आईपीसी और 66 (सी) आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई.
- कटरा बाजार के हलदरमऊ ब्लॉक के इमरान खान गोण्डा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री हैं.
- भाजपा नेता ने फेसबुक पर लोगों से बगैर किसी के बहकावे में आएं सीएए कानून को जानने की अपील की थी.
- उन्होंने दावा किया था कि सरकार की हर योजना का मुस्लिम समाज को बिना भेदभाव के लाभ प्राप्त हुआ.
- लोगों से अपील करते हुए इमरान ने सरकार और कानून पर विश्वास रखने की बात कही थी.
- इस पोस्ट के बाद जहां कुछ लोगों ने समर्थन किया तो वहीं कुछ असामाजिक तत्व पोस्ट पर अपशब्दों का प्रयोग करने लगे.
- देखते ही देखते भाजपा नेता को सऊदी अरब समेत कई दूसरे मुस्लिम मुल्कों से जान से मारने की धमकियां आनी शुरू हो गईं.
- इमरान के नाम पर उनके गांव हलदरमऊ में मुस्लिम समाज ने फतवा जारी कर मुस्लिम समाज से बेदखल करने की बात कही.
- पीड़ित ने अपनी जान की सलामती के लिए अब कटरा बाजार थाने की पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है.