उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - crime in gonda

यूपी के गोण्डा में संदिग्ध परिस्थिति में मिली महिला के शव ने सवाल खड़े किए हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज की लालच में महिला की हत्या की गई है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Feb 5, 2021, 9:30 AM IST

गोण्डा:सरकार भले ही बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा को लेकर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे जागरुकता अभियान चला रही हो, लेकिन समाज में आज भी ऐसे लोग हैं, जो बेटियों को बोझ समझते हैं. पहले दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे. उसके बाद बेटी के जन्म पर बहू को ताना देकर उसकी जान लेने जैसा शर्मनाक घटना गोंडा मे देखने को मिली है. जहां बेटी के जन्म के बाद ससुराल वाले पहले तो विवाहिता को ताना मारते रहे और फिर विवाहिता की लाश संदिग्ध परिस्तिथियों में घर के कमरे में लगे पंखे से लटकती मिली तो मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी देते परिजन और अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज.

इस मामले में मृतका के पिता ने अपने दामाद व बेटी के सास के खिलाफ प्रताड़ित करने व हत्या कर शव लटका देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

आखिर क्या है मामला
दहेज व बेटी के जन्म पर बहू की जान ले लेने वाली यह शर्मनाक तस्वीर गोंडा जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के मंगुरा बाजार बक्सेला गांव की है. जहां विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में बुधवार की सुबह उसके कमरे में पंखे से लटकता पाया गया. घर वालों की चीख पुकार पर गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मृतका का शव नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
मृतका के पिता रामयश ने बताया कि दो वर्ष पहले उन्होने अपनी बेटी रेनू का विवाह बक्सेला गांव के रहने वाले अनिल कुमार के साथ किया था. विवाह के वक्त अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था, लेकिन रेनू के ससुराल वाले उसे कम दहेज लाने की ताना देकर उसे प्रताड़ित किया करते थे और दहेज में एक लाख रुपये की और डिमांड कर रहे थे. 8 दिन पहले रेनू ने एक बेटी को जन्म दिया तो ताना देकर प्रताड़ित करने का यह सिलसिला और बढ़ गया और अंतत: आज रेनू की हत्या कर दी गई और उसके शव को पंखे से लटका दिया. फिलहाल रामयश की तहरीर पर पुलिस ने रेनू के पति व उसकी सास के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना मिली है. सूचना पर शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसके पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं-मेडिकल छात्र अपहरण में इनामी महिला गिरफ्तार, जानें कहां से पकड़ी गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details