गोण्डाः धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के सत्तू पुरवा में एक अधेड़ सामान लेने के लिए निकला था. बुधवार को उसका शव गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस इस पूरे प्रकरण को एक्सीडेंटल बता रही है. पुलिस का कहना है कि रात में दुर्घटना के दौरान शख्स की मौत हुई होगी. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र स्थित राजापुर गांव के सत्तू पुरवा में एक अधेड़ का शव गांव के बगल गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो परिजनों ने धानेपुर थाने में इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची.