उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: गन्ने के खेत में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस - dead body of middle aged found in sugarcane field

यूपी के गोण्डा जिले में गन्ने के खेत में एक शख्स का शव मिलने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि शख्स मंगलवार की रात सामान लेने के लिए निकला था. वहीं पुलिस इसे एक्सीडेंटल केस बता रही है.

gonda news
गन्ने के खेत में मिला अधेड़ का शव.

By

Published : Jun 3, 2020, 8:52 AM IST

गोण्डाः धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के सत्तू पुरवा में एक अधेड़ सामान लेने के लिए निकला था. बुधवार को उसका शव गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस इस पूरे प्रकरण को एक्सीडेंटल बता रही है. पुलिस का कहना है कि रात में दुर्घटना के दौरान शख्स की मौत हुई होगी. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

गन्ने के खेत में मिला अधेड़ का शव.

जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र स्थित राजापुर गांव के सत्तू पुरवा में एक अधेड़ का शव गांव के बगल गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो परिजनों ने धानेपुर थाने में इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची.

इसे भी पढ़ें-गोंडा: बेटे ने मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, मुकदमा दर्ज

मृतक के बेटे ने बताया कि पिता घर से सामान लेने के लिए रात को निकले थे, लेकिन वह बाजार से नहीं लौटे. सुबह उनका शव गन्ने के खेत में मिला. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि रामचेत नाम के एक शख्स का शव गन्ने के खेत मिला है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. साथ ही मृतक के परिजनों के तहरीर पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details