उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर परिसर में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - dead body of man found in temple premises

गोण्डा जिले में 29 वर्षीय युवक का शव मंदिर परिसर में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीयों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

अफरा-तफरी का माहौल.
अफरा-तफरी का माहौल.

By

Published : Jun 17, 2021, 6:05 AM IST

गोण्डा: जिले में धानेपुर थाना क्षेत्र के पांडेय बाजार के पास मंदिर में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. 29 वर्षीय युवक का शव मंदिर परिसर में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर धानेपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

धानेपुर क्षेत्र के पांडे बाजार के पास स्थित एक दुर्गा मंदिर में 29 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि युवक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद वापस घर नहीं लौटा. इस दौरान उसका शव दुर्गा मंदिर परिसर में मिला.

सीओ मनकापुर संजय तलवार ने बताया कि युवक शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था. इस बीच उसका शव मंदिर परिसर में पड़ा मिला. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-युवक की हत्या कर शव बोरे में बंदकर तालाब में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details