गोण्डा: जिले में धानेपुर थाना क्षेत्र के पांडेय बाजार के पास मंदिर में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. 29 वर्षीय युवक का शव मंदिर परिसर में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर धानेपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
धानेपुर क्षेत्र के पांडे बाजार के पास स्थित एक दुर्गा मंदिर में 29 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि युवक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद वापस घर नहीं लौटा. इस दौरान उसका शव दुर्गा मंदिर परिसर में मिला.