गोंडा:जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकोईया गांव में बुधवार को घर में पति-पत्नी का शव मिला. परिजन जब कमरे के अंदर गए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. आनन-फानन में परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों का कहना है कि दोनों ने आपसी कलह की वजह से आत्महत्या की है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकोईया गांव के 45 बर्षीय संजीव सिंह व उनकी 42 बर्षीय पत्नी वंदना सिंह का शव मिला है. संजीव सिंह का शव फंदे से लटकता मिला, जबकि उसकी पत्नी का शव कमरे में ही फर्श पर पड़ा मिला. वंदना सिंह का पति संजीव सिंह शराब पीने का आदी था, इस वजह से पति-पत्नी में आए दिन झड़प होती रहती थी.