गोण्डा: छपिया थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव पेड़ से लटकता मिला. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि वह हमेशा गुस्से में रहते थे. किसी बात से नाराज होकर उन्होंने फांसी लगा ली. एएसपी ने बताया मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस जांच में जुटी
- मामला छपिया थाना अंतर्गत केशव नगर के विजहरिया गांव का है.
- शुक्रवार सुबह मेहीलाल जंगल में छप्पर के लिए फूस काटने गया था.
- देर शाम तक वापस न लौटने पर बेटे सोनू ने तलाश शुरू की.
- सोनू ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस ने खोजबीन की तो मेहीलाल का शव जंगल में एक पेड़ से लटका मिला.