उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: दरोगा का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, SP ने किया निलंबित - gonda news

गोंडा जिले के मोतीगंज थाने में तैनात दरोगा विजय यादव का पैसा मांगने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो के वायरल होने से पुलिस विभाग की किरकिरी भी हो रही है. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने ऑडियो का संज्ञान लेते हुए दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

gonda news
उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव निलंबित.

By

Published : Nov 4, 2020, 2:21 AM IST

गोण्डा: उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में लगी है, लेकिन उसी महकमे में भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजा उदाहरण गोण्डा जिले के थाना मोतीगंज का है, जहां रिश्वत मांग रहे एक दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद दरोगा के खिलाफ फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने उसे सस्पेंड कर दिया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय .
दरोगा ने रिश्वत की मांग ऑडियो वायरलथाना मोतीगंज में तैनात उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव दो पट्टीदारों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष की चोट को कम लिखने के नाम पर दस हजार डॉक्टर को देने के लिए मांग रहे हैं. यह ऑडियो कुछ दिन पूर्व का बताया जा रहा है, अब ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उस पर निलंबन की गाज गिरी है.

एसपी ने निलंबित कर दिए जांच के आदेश
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि पद पर तैनात रहत हुए रिश्वत की मांग की गई है. अनुचित लाभ लेकर विवेचना को प्रभावित करने का काम किया गया है. इसमें आरोपी उप निरीक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details