उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंग ने महिला बीडीसी सदस्य के घर को जेसीबी से ढहाया, बिलखते रहे परिजन - दबंग ने ढहाया घर

यूपी के गोंडा में परसपुर थाना क्षेत्र के नंदौर गांव में दबंगई का मामला प्रकाश में आया है. जहां पर यशवंत सिंह नाम के दबंग ने गांव की महिला बीडीसी सदस्य का घर जेसीबी लगाकर ढहा दिया. इस दौरान पूरा परिवार रोता बिलखता रहा.

दबंग ने महिला बीडीसी सदस्य के घर को जेसीबी से ढहाया.
दबंग ने महिला बीडीसी सदस्य के घर को जेसीबी से ढहाया.

By

Published : Jul 12, 2021, 12:41 AM IST

गोंडाः जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के नंदौर गांव में एक आबादी की जमीन पर मैनुद्दीन नाम के व्यक्ति ने अपना आशियाना बना रखा था. वह अपनी बीडीसी पत्नी और परिवार के साथ रह रहता है. इसी बीच रविवार को दबंगों ने आकर उनका आशियाना उजाड़ दिया और आसपास लगे हरे पेड़ों को भी गिरा दिया. गांव के बीचो बीच जेसीबी गरजती रही और पूरा परिवार सिसकता रहा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने दबंग को हिरासत में ले लिया. साथ ही जेसीबी को सीज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई.

बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर पीड़ित का मकान बना हुआ था, वह आबादी की जमीन थी. रविवार को बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के अपनी जमीन बताकर दबंग ने घर ढहाकर पूरे परिवार को बेघर कर दिया. वहीं इस मामले पर पुलिस ने तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई की बात कह रही है.

दबंग ने गिराया बीडीसी का घर.

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से जुड़ा है मामला

परसपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा से ही दो लोग दावा कर रहे थे. चुनाव से पहले दोनों दावेदार क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे थे. बताया जा रहा है कि नंदौर से क्षेत्र पंचायत सदस्य मैनुद्दीन से भी प्रत्याशियों ने संपर्क किया था. उसने वोट देने से मना कर दिया था, बाद में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव निर्विरोध हो गया. बीडीसी का समर्थन दिलाने की जिम्मेदारी लिए गांव के नेताओं को यह रास नही आया. उन्होंने मौका देखकर रविवार को अपना जर्जर घर गिराने के लिए जेसीबी मंगवाई और उसी से लगे बीडीसी मैनुद्दीन का बना घर भी ढहा दिया.

इसे भी पढ़ें- गोंडा PF घोटाला मामला : लिपिक की पत्नी गिरफ्तार, 85 लाख किए गए थे ट्रांसफर

सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदौर गांव में कुछ लोगों ने जेसीबी लगाकर गरीब परिवार कच्चा घर गिरा दिया है. शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है. जेसीबी को कब्जे में लेकर वादी की तहरीर बार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details