गोंडा: बुधवार को एक सिरफिरे ने दबंगई दिखाते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM सेंटर में तैनात गार्ड की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से गार्ड आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल गार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गार्ड की पिटाई का वीडियो बैंक में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वहीं मामले में बैंक मैनेजर ने नगर कोतवाली में शिकायत कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि मामला नगर कोतवाली के ठीक सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का है. मंगलवार की शाम करीब 6 बजे एक युवक बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा था. इस दौरान एटीएम के भीतर पहले से ही दो लोग मौजूद थे, जिसके चलते गार्ड ने युवक को बारी से एटीएम के भीतर आने की बात कही. इस बात से भड़के दबंग ने गार्ड की पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें- आगरा में फिजा बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल में लगाई आग, एक गिरफ्तार