गोंडा : वजीरगंज थाना क्षेत्र में दबंगों के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जमीनी विवाद को लेकर हुई इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गोंडा : जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, तीन घायल - घायल
गोंडा में जमीनी विवाद के कारण दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की. इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार
घटना नियामतपुर गांव की है, जहां कुछ दबंगों ने एक गरीब परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में पिता-पुत्रसमेत पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गई. घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है.