गोंडाः शासन-प्रशासन की अनुमिति मिलने के बाद जिले में सोमवार को शराब की दुकानें खोली गईं. दुकानें खुलते ही ग्राहकों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया. इस दौरान शराब की दुकानों पर बहुत से ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ाते दिखे. बताते चलें कि गृह मंत्रालय के आदेश के बाद यूपी के कई जिलों में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है.
शराब की सभी दुकानों को खोलने की स्वीकृति सशर्त के आधार पर दी गई है. 4 मई को आबकारी विभाग की टीम की मैजूदगी में शराब की दुकानों को खोला गया. सभी दुकानों का स्टॉक चेक करने के बाद शराब की दुकानों पर बिक्री शुरू कर दी गई.