गोंडा: जिले में सामूहिक दुष्कर्म व पास्को एक्ट के मामले में 8 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गैंगरेप मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस दो बार संपत्ति कुर्क की कार्रवाई भी कर चुकी थी. इसके बावजूद आरोपी सालों से फरार था.
यह भी पढ़ें:प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप पर पुलिस ने लगाया NSA
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के बेलभेरिया निवासी इश्तियाक के खिलाफ कोतवाली में सामूहिक दुष्कर्म और पास्को एक्ट का मामला दर्ज था. उसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी इश्तियाक की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. शनिवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास कुमार चतुर्वेदी ने पुलिस टीम के साथ आरोपी इश्तियाक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप