उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: पुलिस को चकमा देकर शातिर अपराधी फरार - गोंडा का कचहरी रेलवे स्टेशन

गोंडा में कानपुर से देवरिया जा रहा एक शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

फरार कैदी.

By

Published : Jul 27, 2019, 10:30 PM IST

गोंडा:कानपुर से देवरिया जा रहा एक शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर कचहरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र का एक शातिर अपराधी अनूप सिंह कानपुर जेल में बंद था.

क्या है पूरा मामला

  • तीन पुलिसकर्मी शातिर अपराधी अनूप सिंह को आम्रपाली एक्सप्रेस से कानपुर से देवरिया पेशी पर लेकर जा रहे थे.
  • गोंडा-कचहरी रेलवे स्टेशन पर सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर ट्रेन रुकी.
  • चार बजकर 35 मिनट पर ट्रेन कचहरी रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी कि शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदकर भाग निकला.

कौन है शातिर अपराधी अनूप सिंह

  • अनूप कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह बेहद शातिर किस्म का अपराधी है.
  • अनूप के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर अपराध के कई मामले दर्ज हैं.
  • ऐसे ही एक मामले में वह कानपुर जेल में बंद था.
  • अनूप के पुलिस अभिरक्षा से भागने पर हड़कंप मच गया.
  • अपराधी को पेशी पर लेकर जा रहे पुलिसकर्मी रुद्वप्रताप सिंह, परमात्मा शरण और प्रणव कुमार के हाथ पांव फूल गए.
  • आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी.
  • शातिर अपराधी की अभिरक्षा से भागने की सूचना पर जीआरपी पुलिस तुरंत हरकत में आ गई.
  • फरार अपराधी की सूचना तुरंत आरपीएफ और नगर कोतवाल पुलिस को दी गई.
  • फरार अभियुक्त के मामले में जांच करने के लिए पहुंचे कानपुर के क्षेत्राधिकारी तीनों सिपाहियों से पूछताछ कर रहे हैं.

जीआरपी कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि फरार अपराधी की तलाश जारी है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details